इंदौर को गीता का इंतजार

इंदौर : गीता के पाकिस्तान से 14 साल बाद अपने वतन लौटते ही इंदौर के मूक-बधिर बच्चों ने जश्न मनाया। अब उन्हें इंतजार है कि गीता कब उनके बीच आएगी। यहां के आनंद मूक-बधिर संस्थान के बच्चे बीते एक पखवाड़े में गीता से कई बार स्काईप के जरिए इशारों में संवाद कर चुके हैं। गीता ने भी उनसे इंदौर आने का वादा किया था।

सोमवार को जैसे ही गीता दिल्ली पहुंची, इंदौर के विजयनगर स्थित यह संस्थान नाच-गाने से गुलजार हो गया। इस आश्रम से जुड़े ज्ञानेंद्र पुरोहित ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी से बात हुई, उन्होंने उनसे कहा है कि गीता को इंदौर लाया जाएगा।

इस बात से यहां के बच्चों में खासा उत्साह है। यही कारण है कि बच्चों ने सोमवार को उत्सव मनाया। गौरतलब है कि गीता ने बिहार के सहरसा से आए लोगो को माँ बाप के रूप में पहचानने से इंकार कर दिया है जो की इन लोगो ने दावा किया था. अब गीता का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा तथा तब तक गीता इंदौर में रहेगी.

Related News