MY अस्पताल में 8 जगह मिले डेंगू के लार्वा

इंदौर.  इंदौर के सबसे बड़े महाराज यशवंतराज अस्पताल में भी डेंगू का लार्वा पाया गया व डेंगू का यह लार्वा कोई एक जगह पर नही पाया गया बल्कि अस्पताल की ही अलग अलग जगहों पर यह डेंगू के लार्वा पाये गए. तथा इससे प्रतीत होता है की जिस जगह पर डेंगू का इलाज किया जा रहा है वह जगह भी अब सुरक्षित नही बची है. इस बीच यह खबर जब स्वास्थ्य विभाग को पता चली तो वह भी हैरत में है.

इस टीम ने एमवाय अस्पताल की छत पर रखी टंकियों के अलावा वहां के गार्डन के प्याऊ,बगीचे के टब व अस्पताल की इमारत में वॉटर कूलर की भी इस दौरान जांच की तथा इन टीमों ने अलग अलग जगहों पर यह जाँच प्रक्रिया की, टीम को एडिज मच्छर का लार्वा भी मिला,

टीम ने तुरंत ही वहां पर हर और सुरक्षा के लिए टीमोफॉस दवा को डलवाया व टीम ने अस्पताल में विशेष रूप से साफ सफाई पर जोर देने की बात की है. व एमवाय में अब रोज ही इसके लिए सर्वे करने के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. शरद पंडित ने आदेश दिए है. 

 

Related News