प्रदेश में हो रही मैगी की जाँच, घातक पदार्थ मिलने पर होगी बेन

भोपाल : देश के विभिन्न राज्यों में मैगी नूडल्स में घातक पदार्थ मिलने के बाद मध्य प्रदेश में भी इसकी जांच शुरू हो गई है। मैगी के छह नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट आने पर ही राज्य सरकार कोई फैसला लेगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य में मैगी के छह नमूने लेकर जांच के लिए इंदौर की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।

इनमें से तीन नमूने इंदौर और तीन भोपाल से लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की संभावना है। नरोत्तम ने कहा कि अगर जांच रिपोर्ट में घातक पदार्थो की मात्रा तय मानकों से अधिक पाई गई, तो मैगी को राज्य में प्रतिबंधित किया जाएगा।

Related News