मध्य प्रदेश में महंगी हुई बिजली

मध्य प्रदेश/भोपाल : मध्य प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की नई दरें तय कर दी गई हैं। नई दरों में पांच से दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। नियामक आयोग ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दरें बढ़ाने की जानकारी दी है।
नई दरों में पचास यूनिट तक खर्च करने वालों पर कोई बोझ नहीं डाला गया है, जबकि 51 से 100 यूनिट तक की बिजली खर्च करने वालों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान करना होगा, वहीं 100 से 300 यूनिट पर 10 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।
आयोग द्वारा तय की गई नई दरें आगामी 25 अप्रैल से लागू होगी। आयोग ने तर्क दिया है कि सबसे ज्यादा उपभोक्ता 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाला है, लिहाजा इन पर कोई भार नहीं आएगा।

Related News