IAS अफसर का ऑडियो हुआ वायरल

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऑडियो में रूपये की मांग कर रहे एक अधिकारी को पकड़ा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के आदिम जाति कल्याण के विभागाध्यक्ष निमाड़ के एक जिले में पदस्थ सहायक आयुक्त से टेलीफोन पर रुपयों की परोक्ष मांग कर रहे थे. इस दौरान यह सहायक आयुक्त जिलों को जारी बजट आवंटन के संदर्भ में कह रहे हैं फोन आपको लगाना चाहिए था, लेकिन मुझे लगाना पड़ रहा है, आप यहां आओगे या नहीं आओगे। यदि अकेले-अकेले खाओगे तो बदहजमी हो जाएगी।

यह वीडियो गुरुवार को सामने आया है. जिसमे सहायक आयुक्त के साथ राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में पदोन्न्त हुआ अफसर बातचीत कर रहा है. इस मामले में सहायक आयुक्त के साथ राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में पदोन्न्त हुआ अफसर अधिक बोलने से बच रहे है.

यह बात मुश्किल से एक मिनट के अतंराल की थी. जिसमे बाद में आईएएस अफसर की ओर से ही फोन को काटा गया. जब इस मामले में इन दोनों ही अफसरों से बात करनी चाही तो उनके फोन बंद पाए गए.    

Related News