जबरदस्त आग से सतपुड़ा बिजलीघर का ट्रांसफार्मर हुआ जलकर खाक

बैतूल : खबर के अनुसार बीएचईएल द्वारा सतपुड़ा बिजलीघर में लगाए गए ट्रांसफार्मर में जबरदस्त रूप से आग लग गई. इस आग की घटना से करीब 15 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि आकाशीय बिजली गिरने से आइल में आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया व इसने ट्रांसफार्मर को भी अपने चपेटे में ले लिया. सतपुड़ा बिजलीघर सारणी की 11 नंबर इकाई के जनरेटर ट्रांसफार्मर में देर रात लगी आग से करोड़ो रुपयो का नुकसान हुआ है।

मुश्किल दौर से गुजर रही एमपीपीजीसीएल में जीटी ट्रांसफार्मर में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। जिस वक्‍त ट्रांसफार्मर में आग लगी उस वक़्त 250 मेगावाट की 11 नंबर इकाई से करीब 180 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा था। रात में आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इससे पहले 24 जुलाई को 200 मेगावाट की 9 नंबर इकाई में आग लगी थी। इस तरह आग की यह घटनाए वहा लोगो के रोजगार के साथ साथ राज्य को आर्थिक क्षति भी पहुंचा रहे है।   

Related News