मोदी का नही है अपने ही नेताओ पर नियंत्रण, करुणानिधि

चेन्नई।  एम करुणानिधि जो की द्रमुक नेता है वे अपने एक नए बयान के बाद विवादों में घिर गए है. उसने इस विवादित बयान से तमिलनाडु में बीजेपी व उसके गठबंधन पर भी असर पड़ सकता है. करुणानिधि ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न ही तो पार्टी व न ही अपने ही नेताओ पर कोई नियंत्रण है. ऐसा खबरे है की द्रमुक नेता का यह बयान बीफ मसले पर चल रहे विवादित बयानों के चलते आया है. करुणानिधि ने कहा की नरेंद्र मोदी कार्य करने से अधिक बात करते है. उनके इस बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है की तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावो में डीएमके बीजेपी से दुरी बनाए रखेगी.

द्रमुक नेता एम करुणानिधि ने कहा की मोदी ने बहुत से देशो की यात्राएं की है वे बोलते भी खूब है. परन्तु उनके ही केबिनेट व पार्टी के नेता क्या उनकी बातो पर ध्यान देते है. उन्होंने कहा की जिस प्रकार से दादरी में बीफ खाने को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई

व बीजेपी के नेताओ ने इस मामले में कई विवादित बयान दिए इसके बाद मोदी ने लोगो से एकजुट रहने की बात कही थी परन्तु इस मामले में सीधे तौर पर कुछ नही कहा था.       

Related News