साफारोवा ने जीता पराग्वे ओवन खिताब

नई दिल्ली  : लूसी साफारोवा ने पराग्वे ओवन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया की सामंथा स्तोसुर को 3-6, 6-1, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत अपने नाम किया.  आप को बता दें कि साफारोवा बीमारी के चलते पिछले काफी दिनों से मैदान से दूर थीं.

29 वर्षीय विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी साफारोवा ने यहां अपनी जीत के बाद कहा कि वह इस जीत से इतनी खुश हैं कि वह इसे बयाँ नहीं कर सकती.

उन्होंने कहा कि वह बीमार रहने के कारण बिस्तर पर ही थीं और 6 माह तक हिल भी नहीं पाईं।

Related News