अब SMS से एलपीजी सिलेंडर का होगा भुगतान

मुंबई: तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडरों के पेमेंट एलपीजी सिलेंडरों के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन से कैश भुगतान को हटा रही है, क्योकि अब इसे डिजिटाइज किया जा रहा है. यह नया तरीका मौजूदा बुकिंग फैसिलिटी के साथ पुणे में शुरू हो गया है. जहां कंज्‍यूमर्स टेक्‍सट मैसेजेस के साथ पेमेंट लिंक भेज रहे हैं।

बढ़ते स्‍मार्टफोन यूजर्स की संख्‍या को देखते हुए मोबाइल पेमेंट ऑप्‍शन को टारगेट किया गया है इसके साथ ही इलेक्‍ट्रॉनिक कार्ड्स को भी जारी किया गया है, जो उपयोग किए गए सब्‍सिडाइज्‍ड सिलेंडरों की संख्‍या पर नजर रखेगा| 

मोबाइल पेमेंट ऑप्‍शन उपलब्‍ध कराने के लिए हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम ने पेमेंट गेटवे ‘साइट्रस’ व सॉफ्टवेयर कंपनी ‘पुष्‍पम’ से टाई-अप किया है. साइट्रस पे के एमडी, अमरीश राउ के अनुसार, यह पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘डिजिटल इंडिया’ प्रोग्राम के तहत लाया गया है. ग्राहक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

Related News