लोया केस: राष्ट्रपति से मिलकर विपक्ष ने ज्ञापन सौंपा

सीबीआई जज बृजगोपाल हरकिशन लोया की मौत के मामले में शुक्रवार को विपक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला. साथ ही इस मामले में ज्ञापन सौंपकर मामले की जाँच एसआईटी (विशेष जांच दल) से कराने की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पी चिदंबरम, सीपीएम के डी राजा, टीएमसी के इदरिश अली, मनीष गुप्ता, संजय सिंह और बजरुद्दीन अजमल  जज लोया मौत की जांच से जुड़ा ज्ञापन सौंपने शुक्रवार की शाम राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

गौरतलब है कि, विपक्ष इस मामले की निष्पक्ष जाँच कराने को लेकर पहले भी संसद में अपनी बात रख चूका है. साथ ही अभी इस मामले की सुनवाई CJI दीपक मिश्रा के पास है. दीपक मिश्रा के अनुसार वो सिर्फ लोया केस की सुनवाई करेंगे, इससे जुड़े किसी अन्य केस की नहीं. बता दें लोया केस में मुख्य मुद्दे के अलावा भी कई याचिकाएं दायर की जा चुकी है, जो इसी केस से जुड़े है. 

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश बृजगोपाल लोया की अचानक हुई मौत के लगभग तीन साल बाद उनके परिजनों ने चुप्पी तोड़ते हुए उनकी मौत पर सवाल खड़े किए हैं. मालूम हो कि गुजरात के इस चर्चित मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत गुजरात पुलिस के कई आला अधिकारियों के नाम आए थे. इसी केस में अमित शाह के बरी हो जाने के बाद मामला सीबीआई जज लोया के पास था.

चुनाव आयोग ने लोक सभा उप चुनाव घोषित किए

बड़ी खबर :अमेरिका ने किया पाकिस्तान पर हमला

कटारे को फंसाने की साजिश रच रही सरकार - सिंधिया

 

Related News