मार्केट में आया कम बिजली वाला LED बल्ब लुमेनो

भारतीय इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली कंपनी हैवल्स इंडिया ने चमकीला LED बल्ब लुमेनो और सबसे कम बिजली खपत करने वाला पंखा ES-40 भारतीय बाजार में लांच किया है। हैवल्स इंडिया कंपनी का यह दावा है कि लुमेनो भारत का सबसे अधिक चमकीला LED बल्ब और ES - 40 सबसे अधिक बिजली बचाने वाला पंखा है। हैवल्स इंडिया कंपनी के दो नए उत्पाद पेश करने के मौके पर यहां हैवल्स इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में कहा कि यह बल्ब पर्यावरण के मानकों के अनुकूल हैं। यह बल्ब 100 लुमेन्स प्रति वाट की रोशनी उत्पन्न करती है। साथ ही ES-40 भारत का पहला 40 वाट का पंखा है। 
इसकी खास डिजाइन के लिए हमने पेटेंट के लिए आवेदन भी दिया है। दोनों उत्पाद बहुत जल्द बाजार में आसानी से उपलब्ध होंगे। देश में इलेक्ट्रिक उपकरण बाजार को चीन से मिल रही कड़ी टक्कर से मुकाबला के सवाल पर उन्होंने कहा कि चीन से हो रहे सस्ते आयात कुछ समय तक प्रभावित कर सकते हैं लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होगा, बहुत जल्द हम अपनी क्षमता साबित कर देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों में वो क्षमता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पाद दुनिया के सामने रख सकती है। गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related News