प्रेम विवाह के कारण 2 समुदाय भिड़े, धारा 144 लागू

छत्तीसगढ़ : धमतरी में बुधवार को प्रेम विवाह के कारण दो समुदाय आपस में भिड गए. इससे शहर में तनाव के हालात बन गए.पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में धारा 144 लागाई गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है.स्तिथि को संभालने के लिए कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी भी गुरुवार सुबह तक मौके पर ही थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद प्रेमविवाह को लेकर हुआ. लड़की ने दूसरे समुदाय के लड़के से आर्यसमाज रीति रिवाज से शादी की है. जबकि लड़की के घरवाले इसके खिलाफ थे.

जब लड़की अपने घर वापस आई तो घर वालों ने जबरदस्ती लड़की की शादी अपने ही समुदाय के युवक से कराई, जिसके साथ वह रहने को तैयार नहीं है.लड़की ने इसकी शिकायत SDM से करने पहुंची. वहां, दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इसके बाद दोनों ही पक्ष के लोगों को थाने लाया गया. इसकी जानकारी मिलने पर थाने के सामने भीड़ जुट गई. इअसके बाद ACP, SDM समेत अन्य अफसर पहुंच गए. इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद, दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे लेकर भिड़ गए. पुलिस अफसरों ने लागों को वहां से भगाया. इस मारपीट में कुकई लोग घायल हो गए जिनका थाने में ही एंबुलेंस बुलाकर इलाज कराया गया. हालांकि अब हालात काबू में बाताए जा रहे है.

Related News