वजन कम करने में बाधा नहीं है जीन

आज के इस दौर में हम अपनी जीवनशैली और खानपान से काफी समझौता करते है. जिसके परिणाम मोटापे और कई गंभीर बिमारियों के रूप में हमारे सामने आते है. मोटापे के बारे में माना जाता है कि मोटापे को कम करने में जीन सबसी बड़ी बाधा होते है. लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन में इस बात को गलत साबित किया है.

न्यू कैसल यूनिवर्सिटी में हुए इस शोध के अनुसार, यह जरूरी नहीं कि वजन कम करने में जीन बाधा ही उत्पन्न करे. बता दे की इसे एफटीओ जीन कहा जाता है. जो की  फैट से जुड़ा होता है. 

शोधकर्ताओं के अनुसार, 'खानपान में उचित सुधार और शारीरिक सक्रियता बढ़ाकर सामान्य इंसान की तरह ही मोटापे के शिकार व्यक्ति भी अपना वजन कम कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में जीन बाधा उत्पन्न नहीं करता है.

317 किलो वजन है इनका, हर दिन खाता है 30 बाउल नूडल्स

Related News