उज्जैन में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा -सुबह से ही रहेगा उल्लास, भक्त खीचेंगे भगवान का रथ

उज्जैन : नगर में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का उल्लास बिखरेगा। एक यात्रा खाती समाज निकालेगा तो दूसरी इस्काॅन की ओर से निकाली जाएगी। दोनों ही स्थानों पर रथ यात्रा चल समारोह को अंतिम रूप दे दिया गया है। सुबह से नगर में यात्रा को लेकर उल्लास रहेगा। भक्त भगवान के रथ को खींचेगे और पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। जिस तरह से उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है उसी तरह उज्जैन में भी परंपरागत रूप से रथ यात्रा निकाली जाती है। खाती समाज की रथ यात्रा जहां कार्तिकचैक स्थित समाज के मंदिर से दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी वहीं दूसरी रथ यात्रा इस्काॅन की ओर से बुधवारिया से निकाली जाएगी। दोनों ही यात्राओं के अवसर पर भीड़ उमेड़गी। यात्रा आयोजन के मद्देनजर एवपुलिस की ओर से माकूल प्रबंध किए गए है। खाती समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि रथ में भगवान जगदीश, बलभद्रजी और बहन सुभद्रा विराजमान रहेंगे और भक्त रथ को खींचेंगे। 

कार्यक्रम के पहले भगवान की आरती पूजन संपन्न की जाएगी। रथ यात्रा जगदीश मंदिर कार्तिकचैक से प्रारंभ होकर दानीगेट, ढाबा रोड, मिर्जानईमबेग मार्ग, तेलीवाड़ा चैराहा, कंठाल, सराफा, छत्रीचैक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चैराहा होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। इसके पहले सुबह 6 बजे से ध्वजारोहण के साथ ही अभिषेक, आरती, भोजन प्रसादी, समाजसेवियों का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह इस्काॅन के जनसंपर्क अधिकारी पंडित राघवदास ने बताया कि दोपहर 2 बजेे से रथ यात्रा बुधवारिया निकास चैराहा से प्रारंभ होगी। इसके पहले पूजन अर्चन किया जाएगरा। भक्तों द्वारा स्वर्ण झाडू से यात्रा मार्ग को बुहारा जाएगा। चलसमारोह बुध्वारिया से प्रारंभ होकर कंठाल, दौलतगंज, देवासगेट, चामुंडा माता चैराहा, टाॅवर, तीनबत्ती, देवास रोड होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। यहां सात दिनों तक भगवान विश्राम करेंगे। इस हेतु दशहरा मैदान पर अत्याधुनिक वाॅटर पु्रफ पांडाल का निर्माण किया गया है। रथ यात्रा के अतिथि सांसद चिंतामणि मालवीय, विधायक मोहन यादव, सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, ज्योतिषाचार्य पंडित आनंदशंकर होंगे।

Related News