अपनाये ग्रेसफुल लुक इस ज्वैलरी के साथ

यह तो हर किसी को पता है कि महिला श्रृंगार करना बहुत पसंद करती है. फिर बात चाहें ज्वैलरी को हो या स्टालिश कपड़ों की, हर तरह से वे अपने आपको को परफेक्ट लुक देना चाहती है.महिलाये सोने और हीरे की ज्वैलरी पहनने की शौक़ीन होती है लेकिन बढ़ती महंगाई के साथ गोल्ड और डायमंड खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में मार्केट में कई आर्टिफिशियल ज्वैलरी मौजूद है जो आपको कम दामो में मिल जायेगी और आपकी स्टाइलिश भी नजर अायेगी. तो इस महंगाई में भी स्टाइलिश बने रहने के लिए आप अपना इन्हे चुन सकती है.

1. सिल्वर ज्वैलरी भी आजकल प्रचलन में है. महिलाएं गोल्ड से से ज्यादा सिल्वर ज्वैलरी का चुनाव करती है. सस्ती होने के साथ-साथ यह गोल्ड से ज्यादा अट्रेक्टिव और ग्रेसफुल लुक आता है.

2. पर्ल ज्वैलरी हमेशा से ही सबकी पसंद रही है फिर चाहे वो नेक पीस हो, इयर रिंग्स हो या फिर रिंग. पर्ल ज्वैलरी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है और कभी आउट ऑफ फैशन भी नहीं होती तो पर्ल ज्वैलरी आप के लिए हमेशा एक अच्छा विकल्प साबित होगा.

3. आजकल ट्राइबल ज्वैलरी को खूब पसंद किया जा रहा है. ट्राइबल ज्वैलरी ट्रेंड में तो है ही कीमत भी बिलकुल आपके बजट में. 100 से 150 रुपए की कीमत में यह ज्वैलरी आपको बाजार में मिल जाएगी, जिसे आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह की ड्रेस के साथ पहन कर सुन्दर दिख सकती है.

Related News