गर्मी में लू से बचने का नायाब तरीका

गर्मी शुरू हो चुकी है. लेकिन इतनी गर्मी के बावजूद बच्चे बहार निकल कर खेलने से नहीं चूकते. लेकिन क्या आप जानते है इन गर्मी के दिनों में बच्चों को लू बहुत जल्दी लग जाती है. यदि आप उन्हें लू से बचाना चाहते है तो नीचे दिए उपचार को ट्रॉय करे.

1. धनिया के पानी में चीनी मिला कर पीने से लू का असर कम होता है.

2. लू लगने से रोगी को तेज बुखार चढ़ता है. इसके लिए इमली को उबाल कर उसे छान लें और शर्बत की तरह पियें.

3. इमली को उबालकर उस पानी में तौलिया भिगो कर उसके छींटे मारने से रोगी को लू में बहुत आराम मिलता है.

4. लू लगने पर प्याज के रस से कनपटियों और छाती पर मालिश करें.

5. तुलसी के पत्तों का रस चीनी में मिलाकर पीने से लू नहीं लगती है.

6. आलू बुखारे को गर्म पानी में डाल कर रखें और उसी पानी में मसल लें. इसे भी आम के पने की तरह बना कर पीने से लू लगने से होने वाली जलन और घबराहट ख़त्म हो जाती है.

Related News