अस्थमा में फायदेमंद है पिपली

पिपली एक औषधीय पौधा है जो भारत में सड़क के किनारे बहुतायत में पाया जाता है. यह हर जगह उग सकता है. आपके शरीर में किसी भी तरह का बुखार हो यह उसमे रामबाण औषधी की तरह काम करता है किसी का लिवर ख़राब हो गया हो, भूख खुल कर ना लगती हो, मोटापा हो या किसी भी तरह का दर्द हो यह अपना काम बड़ी तत्परता से करता है.

पिपली के फायदे -

1-कफ वाली हर दवाई में पिप्पली का प्रयोग होता है .एक ग्राम पिप्पली के पावडर को दूध के साथ रात को सोते समय लेने से नींद अच्छी आती है और कफ में भी आराम मिलता है. अस्थमा में दो ग्राम पिप्पली का पावडर शहद के साथ लेंने से कुछ ही समय में कफ बनना बंद हो जाता है.

2-बच्चों का दांत निकलते समय पिपली घिसकर शहद के साथ चाटने से दांत आराम से निकल आते हैं.

3-लीवर बढ़ा हुआ हो या लिवर में सूजन  हो तो  5 ग्राम पिपली  + एक ग्राम पीपलामूल मिलाकर लें . यह दर्द के लिए भी अच्छा है.

4-पेट दर्द के लिए पिप्पली का एक ग्राम पावडर शहद के साथ चाटें. 

5-5 ग्राम पिपली  + 1 ग्राम पीपला मूल के काढ़े से मोटापा भी ठीक होता है .

Related News