लन्दन: एक करोड़ रूपए की गोल्ड प्लेटेड सुपर कार को अधिकारियों ने किया जब्त, जानिये वजह...

ब्रिटेन: लंदन के किंग्‍सअन में अधिकारियों द्वारा 1 करोड़ रुपए कीमत की सोने की सुपर कार मेसेराती को जब्त कर लिया गया है. दरअसल एक लर्नर ड्राइवर ने अपनी इस बेशकीमती कार को छह महीने के बाद फिर से सड़क पर उतारी. पुलिस ने जब यह देखा कि इस कार का बीमा नहीं है, तो उसने गोल्‍ड प्‍लेटेड सुपर कार को जब्‍त कर लिया.

जानकारी के अनुसार, साउथ-वेस्‍ट लंदन में किंग्‍सअन के अधिकारियों ने कार को जब्‍त किया. यह सुपर कार महज, पांच सेकंड में 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. माना जा रहा है कि यह वही कार है, जिस पर वेस्‍टमिनिस्‍टर में अवैध रूप से खड़े करने पर अप्रैल में जुर्माना लगाया गया था.

ब्रिटेन की सड़कों में इन दिनों सुपरकार्स का चलन है. सैकड़ों की तादात में यहां सुपरकार्स दिखाई दे रही हैं. पिछले हफ्ते क्रोम मर्सडीज-बेंज मैक्‍लॉरेन और सिल्‍वर लैंबोर्गिनी राजधानी में देखी गईं थीं. ये कारें यहां नियमित रूप से दिखाई देने लगी हैं. धनी अरब के लोग अपनी मॉडिफाइड कारों को यहां लेकर आ रहे हैं.

 

Related News