जल्द होगा लोक अदालत का आयोजन

इंदौर/ब्यूरो। जिले में लंबित न्यायालयीन प्रकरणों के आपसी सुलह समझौते के साथ निराकरण के लिए 13 अगस्त को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। यह लोक अदालत तहसील से लेकर जिला स्तर तक के न्यायालयों में, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में यह लोक अदालत आयोजित की जा रही है। 

इंदौर जिले में 13 अगस्त-2022 (शनिवार) को जिला न्यायालय, श्रम न्यायालय, परिवार न्यायालय एवं तहसील स्तर पर तहसील न्यायालय डा. अम्बेडकर नगर, देपालपुर, सांवेर व हातोद में आयोजित की जा रही है। इस वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जस्टिस विजय कुमार शुक्ला पोर्ट फोलियो जज मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर करेंगे। जिला न्यायालय इन्दौर में 36 खण्डपीठ, लोकोपयोगी लोक अदालत की 01 खंडपीठ, श्रम न्यायालय की 01 खंडपीठ, कुटुम्ब न्यायालय में 04 खंडपीठ, डॉ. अम्बेडकर नगर में 09 खंडपीठ, देपालपुर में 04 खंडपीठ, सांवेर में 02 खंडपीठ एवं हातोद में 01 खंडपीठ का गठन किया गया है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित दीवानी एवं आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण, मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम प्रकरण और विभिन्न बैंकों, फायनेंस कंपनियों द्वारा प्रस्तुत प्री-लिटिगेशन प्रकरण राजीनामें के आधार पर निराकरण हेतु रखे गए हैं। प्रकरणों के निराकरण हेतु कुल 58 खंडपीठों का गठन किया गया है। 

 

Related News