लोहिया ऑटो करेगा पोर्टफोलियो गाड़ियों का विस्तार

नई दिल्ली : लोहिया ग्रुप की कंपनी लोहिया ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक वीइकल्स के पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना के तहत दो नए टू-वीलर्स और एक थ्री-वीलर उतारने की तैयारी की है. यह ग्रुप सरकार की फेम इंडिया स्कीम का लाभ उठाने की रणनीति के तहत अपने वीइकल सेगमेंट लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज से अगले तीन साल में 300 करोड रुपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रहा है. लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज के सीईओ आयुष लोहिया ने बताया, "हम वर्ष 2018 तक वीइकल सेगमेंट का कारोबार 300 करोड़ रुपये तक पहुंचाना चाहते हैं.

हम मौजूदा पोर्टफोलियो और नई गाड़ियां लॉन्च करके यह लक्ष्य हासिल करेंगे". उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना दो नए इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स, इलेक्ट्रिक रिक्शा के और दो एडिशन और एक नया इलेक्ट्रिक थ्री-वीलर लॉन्च करने की है. इसके अलावा, कंपनी अमेरिका स्थित यूएम मोटरसाइकल्स के साथ मिलकर क्रूजर और बाइक लॉन्च करेगी.

Related News