भारतीय संस्कृति की झलकियों के साथ लांच हुआ FIFA अंडर-17 वर्ल्ड कप का लोगो

नई दिल्ली : भारत में होने वाले अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप का लोगो लांच हो गया है. इसे फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 की स्थानीय आयोजन समिति ने कल लांच किया. इस लोगो की खास बात यह है की इसमें भारत समृद्ध संस्कृति की झलक दिखाई गई है, जिसमें हिंद महासागर, बरगद के पेड़, पतंग और देश की पहचान के विभिन्न हिस्से अशोक चक्र के प्रतीक स्टारब‌र्स्ट को जगह दी गई है.

बता दे की ऐसा पहला मौका है जब पहली बार भारत में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है . यह आयोजन भारत के छह स्थानों पर किया जाएगा.

लोगो लांचिंग के मौके पर फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेनटिनो और स्थानीय आयोजन समिति तथा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल पटेल मौजूद थे.

Related News