गांवों में संगीत और नृत्य पर लगी रोक...

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में निर्वाचित स्थानीय सरकार के प्रतिनिधियों ने शादी समारोहों के दौरान संगीत और नृत्य पर रोक लगा दी है. यह जानकारी शनिवार को सामने आई.

‘एक्सप्रेस न्यूज’ की खबर के अनुसार पंजाब प्रांत के शीईखान गाँव में इसकी घोषणा लाऊड स्पीकर पर की गई. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि प्रतिनिधियों से सुरक्षा बलों ने पुख्ता जानकारी साझा की है कि आतंकी ऐसे जमावड़े को निशाना बना सकते हैं.

उधर, इस बारे में जब पुलिस से संपर्क कर वास्तविक स्तिथि जानना चाही तो पुलिस ने कहा उनके पास इस तरह की कोई ख़ुफ़िया चेतावनी नहीं आई है कि आतंकी संगीत कार्यक्रमों को निशाना बना सकते हैं.

Related News