दो पहिया निर्माता कंपनी शुरू करेगी तीन पहिया गाड़ी का निर्माण

कानपुर स्थित कंपनी LML (लोहिया मशीनरी लिमिटिड ) कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में भेजी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि जल्द ही इस महीने के अंत तक कंपनी तीन पहिया वाहनों का निर्माण शुरू करेगी। अभी तक कंपनी केवल 2 पहिया वाहनों का निर्माण करती आई है लेकिन बाजार में कंपनी के कम होते वैल्यू के कारण कंपनी ने 3 पहिया वाहनों के निर्माण का फैसला लिया है ।

आपको बता दे की कंपनी ने शुरुआत संयुक्त रूप से इटली की कंपनी पियाजियो और सी स्पा के साथ किया था जिसके तहत एलएमएल वेस्पा के नाम से स्कूटर बनाये जाते थे। एक समय था की जिसके पास स्कूटर होता था उसे एक अलग ही नजरिये से देखा जाता था।लेकिन सन 1999 में विदेशी कंपनी से अलग होने के बाद एलएमएल मुश्किलो मे फसती चली गयी। इसके बाद कंपनी को 2006 में कानपूर की फैक्ट्री में तालाबंदी भी करनी पड़ी। लेकिन अब तीन पहिया वाहनों के निर्माण के लिए उत्पादन प्लांट में उत्पादन की गतिविधियों को 6 मई से 3 महीने के लिए रोक दिया था ।

Related News