दिल्ली AIIMS में ब्रेड के सीलबंद पैकेट से निकला जिंदा चूहा, कंपनी पर 3 साल का बैन

नई दिल्ली : लेकिन देश के सबसे अच्छे माने जाने वाले मेडिकल संस्थान नई दिल्ली के एम्स में ब्राउन ब्रेड के सीलबंद पैकेट में से ज़िंदा चूहा निकलने की घटना सामने आई है. ब्रेड बॉन न्यूट्रीएंट्स की थी. इस घटना के बाद एम्स ने कंपनी की ब्रेड पर 3 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. यह ब्रेड एम्स में भर्ती होने वाले हजारों मरीजों को दी जाती थी.

डॉक्टरों ने बताया कि यदि चूहे के इंफेक्शन वाला खाद्य पदार्थ पेट में चला जाए तो आम तौर पर इससे एलर्जी, बुखार, डायरिया, खून में इंफेक्शन और मेनिंजाइटिस जैसे गंभीर बीमारियाँ भी हो सकती हैं. बता दें कि बॉन न्यूट्रीएंट्स के कई फूड प्रोडक्ट बाजार में बिकते हैं. कंपनी मुख्य तौर पर ब्रेड, बिस्किट, केक और कुकीज बनाती है, जो भारत सहित कई देशों में बिकते हैं.

यह घटना 24 जुलाई की है. एम्स ने उसी दिन कंपनी को नोटिस जारी कर अगले 3 साल तक एम्स में ब्रेड सप्लाई पर रोक लगा दी थी. एम्स ने 9 सिंतबर को कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

Related News