Rio Olympics 2016 : भारत को बड़ा झटका, साइना नेहवाल बाहर

रियो ओलिंपिक में रविवार की शाम महिला एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत की सानिया नेहवाल का मुकाबला यूक्रेन की मरिया उलिटिना के साथ हुआ। मैच शुरूआत से ही रोचक स्थिति को स्पर्श कर चुका था, लेकिन इसके बाद भी भारत को हार का मुंह ही देखना पड़ गया। अपने शुरूआती तौर पर सानिया नेहवाल ने अपना दमखम बताने का  प्रयास किया, लेकिन यूक्रेन की मारिया उन पर भारी ही पड़ती रही और इसका परिणाम नेहवाल को हार के रूप में देखना पड़ गया। 

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ खास नहीं किया है और इससे निश्चित ही भारतीय खिलाड़ियों के दल के साथ ही भारत के खेलप्रेमियों को भी निराशा ही हुई हे। 

आपको बता दें कि बैडमिंटन के क्षेत्र में सानिया नेहवाल काफी प्रतिभाशाली खिलाडी मानी जाती है और उनसे रियो में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें थी, वे विश्व में पांचवे रेकिंग वाली खिलाड़ी भी मानी जाती है।

Related News