क्या है मैसी के चाहने वालों के लिए बेहद बुरी खबर...?

ब्यूनस आयर्स: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है. अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी रियो दि जिनेरियो ओलंपिक में नहीं खेलेंगे. उनके कोच गेर्राडो मार्टिनो का कहना है कि मैसी को थकान से बचने के लिए आराम की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मेस्सी अमेरिका में होने वाले सेंटेनियल कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में खेलेंगे लेकिन ब्राजील में होने वाले ओलंपिक में भाग नहीं लेंगे.

कोच ने कहा कि बार्सिलोना के इस स्टार फुटबॉलर के लिए दोनों प्रतियोगिताओं और विश्व कप क्वालीफायर्स में खेलना बहुत थकन भरा था. आप को बता दें कि सेंटेनियल कोपा अमेरिका टूर्नामेंट 3 जून से शुरू होगा जबकि ओलंपिक खेल 2 महीने बाद 5 अगस्त से होगा. मार्टिनो ने कहा, ‘‘सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में हमें कोपा अमेरिका, ओलंपिक खेल और विश्व कप क्वालीफायर खेलने हैं. ’’

मेस्सी अभी 28 वर्ष के हैं और उन्हें 23 से अधिक उम्र के तीन खिलाड़ियों में से एक के तौर पर ओलंपिक टीम में चुना जा सकता था. आप को बता दें कि उनकी अगुवाई में अर्जेंटीना ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में स्वर्ण पदक जीता था.

Related News