स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी को पथरी की समस्या

मैड्रिड। फुटबॉल के दिग्गज खिलाडी लियोनेल मैसी के बारे में एक समाचार सामने आया है. फुटबॉल जगत से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक पता चला है की बार्सिलोना क्लब की तरफ से खेलने वाले अर्जेटीना के फुटबाल स्टार लियोनेल मैसी इन दिनों अपनी पथरी की बीमारी से ग्रस्त है तथा अभी वे अपनी इसी बीमारी का अस्पताल में इलाज करा रहे है. आपको बता दे की दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मैसी को पथरी की यह परेशानी दिसंबर में क्लब विश्व कप के दौरान उत्पन्न हुई थी।

लियोनेल मैसी की इस बीमारी के बारे में बार्सिलोना के क्लब ने आज अपने एक बयान मे दोहराया है कि 5 बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे मैसी के सोमवार और मंगलवार को कई टेस्ट कराए गए और डॉक्टर लगातार उनके दर्द में सुधार पर नजर बनाए हुइ हैं। उन्हें दिसंबर में पथरी की समस्या हुई थी।

बार्सिलोना क्लब उनकी इस बीमारी से काफी चिंता में है क्योंकि जल्द ही मेसी को कोपा डेल रे सेमीफाइनल के दूसरे चरण में वेलेंशिया के खिलाफ खेलना है। सेमीफाइनल के पहले चरण में मैसी ने तिकड़ी बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। 

   

Related News