सिक्के जितना बड़ा पी.सी. आया सामने

तकनीकी दुनिया में हर आयाम पर बड़ी से बड़ी चीज को छोटी में परिवर्तन किया जा रहा है. ऐसे में अगर देखा जाये कंप्यूटर से लगाकर फोन और अन्य उपकरणों को भी लगातार छोटे से छोटे रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. ऐसा ही एक डिवाइस सामने आया है, जिसमे हाल में सबसे छोटे पिसी को पेश किया है. जिसकी साइज सिक्के जितनी बड़ी है.  इस पिसी का नाम वीकोर2 मिनी है. जिसकी साइज सिक्के जितनी है. जिसके द्वारा आसानी से कोड सीखे जा सकते है.  इसकी कीमत 50 डाॅलर (लगभग 3,342 रुपए) बताई गयी है.

आपको बता दे कि  रासबेरी पाई एक ऐसी कंपनी है, जो अपने सबसे छोटे कंप्यूटर उपकरण बनाने के लिए जानी जाती है. यह कंपनी बेहद कम कीमत के पिसी लांच करती है. वही हाल में आये इस पिसी को आपको अलग से किसी डिवाइस के साथ कनेक्ट करने कि आवश्यकता नही पड़ेगी. यह कंप्यूटर आपको पी.सी. सी, जावा, रबी, जावा स्क्रीप्ट और अन्य भाषाओं के सिखने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही आप इससे कोडिंग सिख सकते हो.

रेजर ने लांच किया शानदार गेमिंग लैपटाॅप

Related News