Line ऍप से कर सकते है एक साथ 200 लोगो को फ्री कॉल

स्मार्टफोन में इस्तेमाल की जाने वाली ऍप Line ने अपने फीचर्स में नया फीचर जोड़ा है. इस ऍप का इस्तेमाल यूजर्स अपने दोस्तों के साथ ग्रुप चैट करने के लिए करते है. इस ऍप का इस्तेमाल करके यूजर्स अब एक साथ 200 से ज्यादा लोगो से कॉन्फ्रेंस कॉल करके बात कर सकते है. इस सर्विस को Line पर बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है. इस सर्विस का इस्तेमाल अभी सिर्फ एंड्रॉयड और Iphone यूजर्स ही कर सकते है.

ग्रुप वॉयस कॉल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास एक नोटिफिकेशन सेंड किया जाता है. इस लिंक पर क्लिक करके यूजर्स वॉयस कॉल का इस्तेमाल कर सकते है.

ग्रुप पर कौनसा यूजर क्या बात कर रहा है इसके लिए इस पर साइड में एक आइकन भी बना दिखाई देगा जिससे यह पता चल जायेगा. ग्रुप कॉल करने के लिए Line ने पॉपकॉर्न बज एप का का भी सहारा लिया है.

Related News