LIC ने भारतीय रेलवे को 2000 करोड़ का पहला चेक सौपा

मुंबई: कॉर्पोरेट बांड के तहत रेलवे को अपनी परियोजनाओं को चलाने के लिए सबसे बड़ी इन्सुरेंस कंपनी LIC ने पहली किश्त का चेक एक कार्याक्रम में सोप दिया है, एक साल में कुल 17200 करोड़ की राशि पर समझोता हुआ है. जब की अगले 5 सालो में कुल 1.5 लाख करोड़ रेलवे को दी जाएंगी. द्विपक्षीय सौदे में LIC को 8.75% और  8.85%  के बीच लाभ मिलने की सम्भावना है जो अन्य किसी भी 30 सालो के परिपक्वता अवधि के बांड से 30 पॉइंट्स ज्यादा है. 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 77 परियोजनाओं का उल्लेख किया था, जिसमे दो लाइन डालना, नई लाइनों और आमान परिवर्तन शामिल है. रेलवे को ट्रिपल A (AAA) की रेटिंग मिली है. जो लोन चुकाने की क़ाबलियत को दिखता है. अधिकारियो का कहना है ,"बीमा कंपनी को ऋण की गुणवत्ता के मामले में लाभ होगा, वहीं रेलवे को लंबी अवधि की परियोजनाओं के लिए वित्त मदद मिलेगी "

Related News