LG ने लॉन्च किया 2TB एक्सपैंडेबल मेमोरी वाला स्मार्टफोन

LG ने अपना नया स्मार्टफोन G Stylo लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को साउथ कोरिया में लॉन्च किया है. इस फ़ोन की कीमत लगभग 23,000 रुपए निर्धारित की गई है. कंपनी का कहना है कि वें 5 मई तक इस फ़ोन को दुनिया भर में लॉन्च कर देंगे. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी एक्सपैंडेबल मेमोरी है. इस फ़ोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है, हालाँकि मार्किट में अब तक 2 TB का माइक्रो एसडी कार्ड उपलब्ध नहीं है. आइये जानते है इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स :- 
* 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम
* 5.7 इंच का HD डिस्प्ले (720*1280 पिक्सल) रेजोल्यूशन
* 1.2 GHz का क्ववाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
* 1.5 GB RAM * 8 MP का रियर कैमरा
* 5 MP का फ्रंट कैमरा
* 8 GB इंटरनल मेमोरी
* 3000 mAh पावर की बैटरी
* ब्लूटूथ 4.1, Wi-Fi, NCF, GPS और USB 2.0

Related News