लेविस हेमिल्टन ने ब्राजीलियन ग्रां प्रि का खिताब अपने नाम किया

साओ पाउलो : रविवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लेविस हेमिल्टन नेब्राजीलियन ग्रां प्रि का खिताब अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि इस साल यह हेमिल्टन की नौवीं और करियर की यह 52वीं जीत है. हेमिल्टन ने यह रेस ऐसे वक्त में जीती है जब उनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

जीत के साथ ही हेमिल्टन ने पहले स्थान पर चल रहे अपनी ही टीम के निको रोजबर्ग और अपने बीच की दूरी को कम कर लिया है. बता दें कि ब्राजीलियन ग्रां प्रि में रविवार का दिन काफी रोचक था. इसमें कुछ तेज गति की दुर्घटनाएं भी हुई. इस रेस  का एक अजब पहलू यह है कि इस रेस में दूसरे स्थान पर रहे.

रोजबर्ग ने अगर 27 नवंबर को होने वाली अबु धाबी ग्रां प्रि में तीसरा स्थान हासिल कर लिया तो वह 2016 विश्व चैंपियनशिप जीत लेंगे, जबकि इस रेस में हेमिल्टन पहले नंबर पर आने पर भी जीत नहीं सकेंगे. अगर रोज बर्ग चौथे स्थान पर रहे तो फिर किस्मत हेमिल्टन के साथ हो जाएगी.

Related News