ईरान से जल्दी ही भारत लौटेंगे 67 वर्कर

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय (एमईए) ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी है कि नियोक्ता की शर्त के कारण ईरान मे फंसे 67 भारतीय नागरिक मुक्त होगे और स्वदेश लोटेंगे। टिवीटर पर दी गई इस आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारतीय दूतावास के प्रयासो के बाद इन सभी को रिहा किया गया है।

भारत ईरान संयुक्त आयोग की 18वी बेठक मे यह निर्णय लिया गया कि भारतीयो को रिहा कर देना चाहिए। ईरान के आर्थिक एवं वित्तीय मामलों के मंत्री अली तैयबना ने यह जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय से साझा कि।

रिहा हुए भारतीय नागरिकों को हवाई जहाज द्वारा भारत भेजा जाएगा। नियमो के तहत कार्यवाही करने के बाद प्रक्रिया पूरी होगी।

Due to intervention of r Embassy in Iran, 67 Indian employees of a company who wished to return are being repatriated after payment of dues

— Vikas Swarup (@MEAIndia) January 2, 2016

Related News