हिंसक पति को अनोखे तरीके से सिखाया सबक

लन्दन: बकिंघमशायर की एक महिला ने अपने हिंसक पति से बदला लेने के लिए अनोखा तरीका निकाला. उसने अपने जीवन साथी की सफेद ऑडी कार पर पिंक पेंट से लिख दिया कि यह आदमी अपनी पत्‍नी को पीटता है. सार्वजनिक रूप से अपने हिंसक पति को सबक सिखाने के लिए उसने कार में पेंट से यह भी लिखा कि तुम आदमी नहीं हो. पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश कर रही है|

इस घटना के बारे में एक प्रत्‍यक्षदर्शी नागरिक ने बताया कि मैं जब सुबह सोकर उठा, तो मैंने इस कार को वहां देखा. मैंने इससे पहले इस कार को यहां नहीं देखा था. पुलिस अब इस कार को अपने साथ ले गई. जाहिर है कि कार में लगाए गए पेंट को हटाने की कोशिश की जा रही है. रंगी हुई इस कार की तस्‍वीर कई स्‍थानीय निवासियों ने फेसबुक पर अपलोड की है|

थेम्‍स वैली पुलिस ने एक बयान में कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस में इस मामले की शिकायत एक आपराधिक क्षति के रूप में दर्ज कराई गई थी|

Related News