लेनोवो ने लांच किया Lenovo Z2 Plus स्मार्टफोन

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने  भारत में अपनी दस्तक देते हुए नए स्मार्टफोन के रूप में Lenovo Z2 Plus को लांच कर दिया है. इसे दो वेरियंट में लांच किया गया है. साथ ही इसमें बहुत ही दमदार फीचर्स दिए गए है. इसकी कीमत की बात करे तो 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये और 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत  19,999 रुपये हैं. इन्हें रविवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर ब्लैक और व्हाइट वैरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा.

Lenovo Z2 Plus स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो व  2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गयी है.

यह हैंडसेट एक्टिविटी ट्रैकिंग फ़ीचर से लैस है, जिसे यू-हेल्थ के नाम से दिया गया है. वही इसमें  4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट  जैसे फीचर के साथ और भी शानदार फीचर्स का आप इसमें लाभ उठा सकते हो.

Lenovo ने लांच किये तीन दमदार 4G...

Related News