Lenovo के नए योगा लैपटाॅप की बिक्री हुई शुरू

हाल में पिछले दिनों लेनोवो ने अपने योगा सीरीज में परिवर्तन करते हुए इस सीरीज का दमदार फीचर्स के साथ एक शानदार लैपटॉप लांच किया था. जिसे कंपनी द्वारा योगा 910 के नाम से पेश किया गया था. जिसे हाल में लेनोवो द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया है.

इसकी कीमत 1,299 अमरीकी डॉलर लगभग 86,980 रुपए बताई गयी है. इसमें पिछले साल आये योगा प्रो से कई जबरजस्त फीचर्स दिए गये है. इसकी बिक्री अमरीका में शुरू हुई है. जिसे शैम्पेन गोल्ड, प्लेटीनम सिल्वर और गनमैटल रंगों में खरीदा जा सकेगा.

इस लैपटॉप में 13.9 इंच की डिस्प्ले पैनल के साथ इंटेल का लेटैस्ट 7 जनरेशन कोर आई7 प्रोसैसर व  जेबीएल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम सपोर्ट भी दिया गया है. स्टोरेज के लिए इसमें  16 जीबी रैम और 1 टी.बी. पी.सी.आई.ई. एस.एस.डी. दी गयी है. वही इसमें 720पी वैबकैम और डुअल माइक्रोफोन कैमरा दिया गया है.

इसमें दी गयी बेट्री को लेकर कंपनी ने 10 से 15 घण्टे तक चलने का दावा किया है. वही इसमें विंडोज हैलो  सपोर्ट  के  लिए  फिंगरप्रिंट सैंसर भी दिया गया है.  ब्लूटुथ 4.1 और  वाई-फाई  802.11 एसी कनैक्टिविटी के साथ  यू.एस.बी. 3.0 टाइप-सी पोर्ट के साथ वीडियो ऑऊट, यू.एस.बी. 2.0 पोर्ट के साथ टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट और यू.एस.बी. 3.0 के साथ ऑलवेज ऑन चार्जिंग ऑडियो जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

लेनोवो ने लांच किये नए लैपटॉप

Related News