Lenovo ने लॉन्च किया थिंकसेंटर M73 टिनी PC

Lenovo ने बहुत ही छोटा डेस्कटॉप PC लॉन्च किया है। लेनोवो ने इसें थिंकसेंटर M73 टिनी के नाम से पेश किया गया है। Lenovo थिंकसेंटर M73 टिनी की सबसे खास बात ये है यह आकार में बहुत ही छोटा है जिसें आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। 1 L साइल वाले इस Lenovo डेस्कटॉप का डायमेंशन 184MM* 182MM* 65 MM है साथ ही इसमें VESA सपोर्ट दिया गया है जिसकी बदौलत इसें एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया ले जाया जा सकता है।

Lenovo थिंकसेंटर M73 टिनी डेस्कटॉप डॉस तथा Windows 8 प्लेटफॉर्म पर काम करता है। कंपनी ने इसमें इंटेलीजेंट कूलिंग इंजन 3.01 दिया है जो सिस्टम का तापमान सही स्थिति में बनाए रखते हुए इसें ऑवरहीटिंग से बचाता है। Lenovo के इस नए डेस्कटॉप को कोर I3, I5 तथा I7 प्रोसेसर तथा इंटेल HD ग्राफिक कार्ड के ऑप्शंस के साथ खरीदा जा सकता है। यह WI-FI, इथरनेट, डिस्पले पार्ट क नेक्टर, VGA आउटपुट तथा Usb 3.0 जैसे फीचर्स से लैस है।

कंपनी ने अपने इस नए डेस्कटॉप कम्प्यूटर में 1 टेराबाइट की हार्ड डिस्क दी है, जबकि 2 GB तथा 4GB रैम के ऑप्शंस के साथ इसें खरीदा जा सकता है। इसकी रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 28,500 रूपए रखी गई है।

Related News