लेनोवो ने 9999 रु. में लॉन्च किया नया स्मार्ट फोन

लेनोवो कंपनी ने अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन K3 नोट ( killerNote ) को भारत के बाजार में उतार दिया है. लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था. दुनिया में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की सूची में लेनोवो तीसरे नंबर पर शुमार है.   कीमत और उपलब्धता-

* कंपनी ने इस फोन को 9999 रुपए में लॉन्च किया है. 

* यूजर्स इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन आर्डर के माध्यम से खरीद सकते है. यूजर K3 नोट को खरीदने के लिए आज 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

आपको जानकारी दे दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन के बाज़ार में लॉच किया था. इसे 9300 रुपए (CNY 899) की कीमत के साथ मार्केट में लाया गया है. इस स्मार्टफोन को Meizu m1 नोट के कॉम्पटीटर के रूप में देखा जा रहा है. Meizu m1 को भारत में 11,999 रुपए में लॉन्च किया गया था. फीचर्स के मामले में ये दोनों स्मार्टफोन सामान है अंतर सिर्फ इनकी कीमत में है.

क्या है स्पेशल 

इस फोन के साथ म्यूजिक सुनना और ज्यादा मजेदार होगा लेनोवो के इस फोन में 5 साउंट इक्विलाइजर मोड सुविधा दी है.

क्या हैं लेनोवो K3 नोट के फीचर्स

लेनोवो का नया K3 नोट स्मार्टफोन 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है. इस फोन में डुअल सिम (GSM+GSM) का प्रयोग किया जा सकता है.

Related News