कल बाजार में आ जायेगा लेनोवो का k4 नोट

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी लेनोवो के द्वारा अपना नया फैबलेट K4 नोट बाजार में जल्द ही उतार जाने वाला है. बताया यह भी जा रहा है कि लेनोवो कल ही बाजार में इसे पेश करने वाली है. इस फैबलेट को लेकर लेनोवो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका एक टीजर भी पोस्ट किया है.

टीजर में यह देखने को मिल रहा है कि फैबलेट को काफी नए फीचर्स के साथ बनाया गया है. साथ ही यह भी देखने में आ रहा है कि इसमें ड्यूल फ्रंट स्पीकर सेटअप दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसके फीचर्स को भी एडवांस बनाया गया है.

आइये देखते है क्या है फीचर्स :-

* इसमें 4GB रैम लगाई गई है

* इसमें में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगाया गया है.

* कम्पनी ने इस हैंडसेट को मेटल यूनीबॉडी के साथ बाजार में उतारा है.

* इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी उपयोग किया गया है.

* इसमें ऑक्टा कोर का मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर लगाये जाने की बातें सामने आई है.

Related News