निम्बू की सहायता से दूर करे अपने बालो का फंगल इन्फेक्शन

क्या आप जानते है की जैसे बॉडी में फंगल इन्फेक्शन की समस्या होती है वैसे ही बालो में भी फंगल इन्फेक्शन होता है,फंगल इंफेक्शन हमारे शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है.

आज हम आपको हेड फंगल इन्फेक्शन से राहत पाने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है-

1-नीम में भरपूर मात्रा में एंटीमाइक्रोबल गुण मौजूद होते है.नीम आपके सर से  फंगल को खत्म कर आपके बालो की जड़ो को साफ करता है और साथ ही यह बालो को हाइट्रेट करने का भी काम करता है.बालो में इसे लगाने के लिए एक चम्मच नीम ऑयल में थोड़ा सा नारियल तेल को मिलाकर अपने बालों की जड़ो में लगा लें. इसे अपने बालों में रातभर लगा लें. फिर सुबह अपने शैम्पू से अपने बालों को धो लें. लगातार एक हफ्ते तक बालो में इसके इस्तेमाल से हेड फंगल इन्फेक्शन ठीक हो जाता है.

2-बालो से फंगल इन्फेक्शन को हटाने के लिए नींबू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.इसमें भरपूर मात्रा में एंटीफंगल गुण पाए जाते है.जो हमारे बालों और बालो की जड़ो से फंगल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करते है.इसे अपने बालो पर लगाने के लिए नींबू के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर अपने बालो तथा उसकी जड़ो में लगा ले.इसे बालो से धोने के लिए भी गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करे.

सेब का सिरका दिलाता है रूसी की समस्या से छुटकारा

आंवला रोकता है बालो को झड़ने से

मेथी के बीजो से ले हेयर स्पा का मजा

 

Related News