जानिये किस वजह से इजराइल के इस खिलाडी को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने वापस भेजा घर....

रियो में जारी ओलिंपिक में एक अनोखा घटनाक्रम सामने आया है. मामला इजिप्ट के खिलाड़ी के साथ हुआ. स्पर्धा के दौरान इजिप्ट के खिलाड़ी ने इजराइल के अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया. नतीजतन उस एथलीट को घर भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, इजराइल के खिलाड़ी से इजिप्ट के खिलाड़ी ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था क्योंकि वो हार गया था. अधिकारियों ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए इजिप्ट के खिलाड़ी को घर भेज दिया. इसके बाद इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने कहा 'इजिप्ट के खिलाड़ी एल शेहबी को डांटा गया है. शुक्रवार को हुई फाइट में उनका व्यवहार आशा के अनुरूप नहीं था.

फाइट के बाद जब सेजन ने अपना हाथ एल शेहबी की ओर बढ़ाया तो उन्होंने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. रेफरी ने 34 वर्षीय एल शेहबी को कहा कि जाइए और माफी मांगिए. उन्होंने तेज आवाज में ऐसा करने से इनकार कर दिया.' कमेटी ने कहा 'यह व्यवहार किसी भी दृष्टि से खेल भावना के अनुरूप नहीं था. यह ओलिंपिक के मूल्यों को गिराने वाला था.'

Related News