पिता की तेरहवीं पर बेटो ने दी हेलमेट पहनने की सीख

भोपाल: अपने पिता को सड़क हादसे में खोने के बाद बेटो द्वारा लोगो को हेलमेट पहनने की अनूठी सीख दी गयी है, पिछले दिनों 3 मार्च को सतना में एक सड़क हादसा हुआ था|

उस हादसे में सतना के टिकुरिया टोला गांव निवासी राजेंद्र गुप्ता को सर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उनकी 5 दिन बाद मृत्यु हो गयी थी, उनके बेटो के अनुसार उनके पिता राजेंद्र गुप्ता हमेशा हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलते थे, लेकिन उस दिन बद किस्मती से वह अपना हेलमेट घर भूल गए, और उस दिन वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमे उनके सर पर गंभीर चोट आई थी, 5 दिनों तक कोमा में रहने के बाद राजेंद्र गुप्ता की मृत्यु हो गयी थी|

लेकिन उनके बेटो द्वारा अपने पिता की तेरहवीं पर ब्राह्मणो को दक्षिणा के रूप में हेलमेट दे कर रोड पर हेलमेट पहन कर ही सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलने की अपील की, राजेंद्र गुप्ता के बेटे विवेक और शैलेन्द्र द्वारा 25 ब्राह्मणो को यह हेलमेट दिए गए, दोनों भाइयो द्वारा दी गयी इस अनूठी सीख की हर तरफ तारीफ की जा रही है|

Related News