भारत में 7 मई को आएगा ब्‍लैकबेरी का लीप स्‍मार्टफोन

इस महीने ब्‍लैकबेरी अपना नया स्‍मार्टफोन लीप लॉन्‍च करने जा रही है. इस फोन को 7 मई को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा. मार्च महीने में बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में ब्‍लैकबेरी ने इस फोन को लॉन्‍च करने की घोषणा की थी. यह फोन जेड3 को रिप्‍लेस करेगा. ग्‍लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत 275 डॉलर है यानि भारत में यह लगभग 20000 रुपए की कीमत में बिकेगा.

ब्‍लैकबेरी लीप के फीचर्स -

5-इंच एचडी स्‍क्रीन 1.5 गीगाहर्ट्स क्‍वालकॉम एमएसएम 8960 प्रोसेसर 2 जीबी रैम 1 6 जीबी इंटरनल स्‍पेस 128 जीबी तक एक्‍सपेंडेबल 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा 2800 एमएएच नॉन रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी

ब्‍लैकबेरी का दावा है कि एक बार फुल रिचार्ज करने पर इस फोन की बैटरी पूरे दिन तक इस्‍तेमाल की जा सकती है. हालांकि मिड प्राइस रेंज के इस फोन को चीनी कंपनियों के फोन से कड़ा मुकाबला मिलेगा. इस सेगमेंट में चीन की मोबाइल कंपनियों की काफी अच्‍छी पकड़ है.

Related News