लावा कम्पनी ने एक ऐसा फीचर फोन लॉन्च किया है जो 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है. इस फोन की कीमत 1,500 रुपये है. इसका नाम KKT Ultra Plus Union है. इतनी कम कीमत में इतनी भाषाओं को सपोर्ट करने वाला यह पहला फीचर फोन है. इस फोन को कम्पनी ने डिजिटल इंडिया अभियान के दौरान बनाया है. यह फोन बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, असमी, सिंधी, तमिल, तेलगू, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया भाषा को सपोर्ट करता है. Buy Lava Iris X1 Atom From Flipkart यूजर्स सभी भाषाओं में मैसेज सेंड कर सकते है और रिसीव कर सकते है. इस फोन के फीचर इस तरह है इसमें 2.4 इंच डिस्प्ले, 32MB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी इनबिल्ट स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. Buy Lava Iris Atom 2 (White) From Amazon इस फोन में 1750mah की बैटरी दी गई है. यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट फोन है. इसे ग्रे कलर और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है. कम्पनी ने अपने इस फोन के लिए एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी दी है. Buy Lava Iris Atom 8GB White from Snapdeal