12 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ लॉच हुआ Lava X46 बजट स्मार्टफोन

इंडियन मोबाइल हैंडसेट कंपनी लावा ने अपना नया 4G बजट स्मार्टफोन X46 लॉन्च किया है. गोल्डन कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 7,999 रुपये रखी है. कंपनी ने इस फ़ोन को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है.  

Lava X46 में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 294 पीपीआई डेनसिटी,  2GB डीडीआर 3 रैम, 8GB इनबिल्ट स्टोरेज आदि मौजूद है.

इस स्मार्टफोन की ख़ास बात है कि यह 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. डुएल सिम सपोर्टेड इस स्मार्टफोन में 2500 mAh की बैटरी है. जो दावे के अनुसार 2G नेटवर्क पर 16 घंटे 46 मिनट का टॉक टाइम और 3जी पर 11 घंटे 33 मिनट का टॉक टाइम देती है. साथ ही 143×71.5×8.5 मिलीमीटर डाइमेंशन वाला यह मोबाइल एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करता है.

अब आते है इस हैंडसेट के कैमरा फीचर पर. इस हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 MP का रियर कैमरा व 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, 3जी, जीपीआरएस/ईडीजीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिए गए है.

Related News