दुनिया का सबसे फास्ट कैमरा जल्द होगा लॉन्च

आज कल आए दिन नए नए अविष्कार हो रहे है. जिससे व्यक्ति का जीवन और आसान होते जा रहा है, और अब बहुत जल्द एक ऐसा कैमरा आने वाला है जो बाकि के कैमरों करोड़ो गुना फ़ास्ट काम करेगा. साथ ही यह लाइट का मूवमेंट भी कैप्चर कर सकता है. इस कैमरे को लुंड यूनिवर्सिटी ने तैयार किया है, और दावा किया है कि यह कैमरा 5 लाख करोड़ फोटोज प्रति सेकंड के हिसाब से कैप्चर कर सकता हैं.  

कुछ इस तरह यह कैमरा करता है काम-  यह कैमरा समय को इतने छोटे हिस्सों में बांटने के लिए पहले कई तस्वीरों को सिंगल फ्रेम में कैप्चर करता है. शटर के ओपन रहने से यह कई लेजर लाइट्स सब्जेक्ट पर डालता है. इसमें एक-एक लेजर फ्लैश विजुअली कोडिड होती है जिस वजह से अन्य इमेजेज पर फर्क नहीं पड़ता.

बता दें कि इससे पहले सबसे तेज कैमरे का खिताब यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के कैमरे के नाम है. यह कैमरा लगभग 4 लाख करोड़ इमेजेज प्रति सेकंड के हिसाब से कैप्चर कर सकता है. अब इस नए कैमरे के मार्केट में अाने के बाद ही इसकी वास्तविक क्षमता के बारे में पता लगाया जा सकेगा.

 

सैमसंग गैलेक्सी Tab S3 फीचर्स

हॉनर प्ले पैड 2 (8 इंच) और हॉनर प्ले पैड 2 (9.6 इंच) फीचर्स

Honor 6X स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

सोनी ने लॉन्च ने किया PS4 स्लिम गोल्ड एडिशन

 

Related News