निकॉन ने लांच किया डी5600 जाने क्या है फीचर्स

नई दिल्ली : जापानी कंपनी निकॉन ने फोटोग्राफर्स के लिए बेहतरीन कैमरा पेश किया है | सबसे खास बात है की यह एक बजट कैमरा है | कंपनी ने 2 साल पहले डी5500 लांच किया था जो टचस्क्रीन था | वही अब कंपनी ने डी5600 लांच किया है इसमें कुछ खास फीचर भी दिए गए है जिससे इसे एंट्री लेवल कैमरा कहा जा सकता है जैसे इसमें लो एनर्जी ब्लूटुथ फीचर दिया गया है जिससे कैमरा हर वक्त आपके स्मार्टफोन से कनैक्ट रहता है।

टचस्क्रीन इनटरफेस की बात करें तो वर्चुअल एफएन बटन भी दिया गया है जिसमें आॅटो आई.एस.ओ. शामिल है। इसके अलावा डी5600 पहले वाले वर्जन डी5500 की तरह है कि इसमें EXPEED 4 प्रोसैसर, 24 एम.पी. ए.पी.एस.-सी. सैंसर, 3.2 1 एम डाॅट टिल्ट स्क्रीन लगी है। साथ ही पुराने वर्जन की तरह इसमें आई.एस.ओ. रेंज को 100-25,600 तक बढ़ाया जा सकता है और कैमरा बाॅडी भी डी5500 जैसी ही है।

कैसे बचाये DSLR कैमरे को धूल से

Related News