जल्द ही आ सकता है मारुती स्विफ्ट का नया वर्जन

नई दिल्ली : भारतीय फोर-व्हीलर निर्माता कंपनी मारुती सुजूकी जल्द ही अपनी पसंदीदा कार स्विफ्ट का नया वर्जन पेश करने वाली है ।  इस कार को बजट रेंज में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है ।  अब इसके नए वर्जन लाए जाने की खबर है ।  इसका नया वर्जन स्पोर्ट होगा यानी अब यह एक स्टाइलिश कार बन जाएगी ।

 वही इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है अनुमान है कीमत 8 लाख हो सकती है । इस स्पोर्ट्स मॉडल में 1.6 लीटर का 1586cc वाला 4 सिलेंडर VVT पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है ।  यह इंजन 134bhp की पावर और 160nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

इसके साथ ही कार में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। स्विफ्ट Sports में एयरबैग्स दिए गए हैं जो इलेक्टॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) से लैस हैं। कार को और भी सेफ बनाने के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मौजूद है। यह कब लांच होगा इसकी पुष्टि नहीं की गयी है । 

 

धड़ल्ले से चल रही नोटों की छपाई, धैर्य रखें आम जन

Related News