आज ज्ञान संगम का समापन

गुड़गांव में चल रहे बैंकों के ज्ञान संगम का आज आखिरी दिन है. बता दे कि यहाँ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के साथ ही सभी पीएसयू बैंकों के चीफ हिस्सा ले रहे है. साथ ही जानकारी में यह भी बता दे कि यहाँ बैंकों के विलय, जनधन योजना और डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर पर चर्चा चल रही है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पिछली बार हुए ज्ञान संगम में शामिल हुए थे और इस दौरान बैंको में बदलाव को लेकर कई अहम फैसले किये गए थे. बता दे कि यहाँ इस ज्ञान संगम के खत्म होने के साथ ही शाम को सवा पांच बजे वित्त मंत्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी करने वाले है.

कल ही इस मामले में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा था कि हमारे द्वता बैंकों के नॉन-कोर एसेट्स बेचने पर विचार किया जा रहा है, जबकि साथ ही यह भी कहा कि यदि जरुरत पड़ती है तो पीएसयू बैंकों को और पूंजी भी दी जा सकती है.

Related News