लश्कर ए तैयबा कर सकता है मोदी और पार्लियामेंट पर हमला

नई दिल्ली : भारतीय पीएम मोदी की हालिया अचानक पाकिस्तान यात्रा के बाद इंटेलिजेंस एजेंसियों को संदेह है की आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा नए साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसद को निशाना बना सकता है जिसके मद्देनज़र अलर्ट जारी किया गया है. इन एजेंसियों द्वारा जारी एक नोट के हवाले से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा सेना के मुख्यालय और परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाकर हमला कर सकता है.

अलर्ट के मुताबिक आतंकी हमले की वारदात को अंजाम देने के लिए तक़रीबन 18 आतंकवादी सीमा पार करके देश में घुसपैठ कर बैठे है. बता दे की सोमवार को इससे पहले भी केंद्र सरकार ने नए साल के जश्न के दौरान मुख्य रूप से टूरिज्म जगहों पर आतंकी हमलो की आशंका के चलते सभी राज्यों से अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा था.

इसे देखते हुए इंटेलिजेंस एजेंसियों से एक अडवाइजरी जारी करने को कहा गया है जिसके अंतर्गत सभी राज्यों के रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल, मार्केट्स और धार्मिक स्थलों जैसी भीड़-भाड़ भरे इलाको में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी करने के निर्देश दिए गए है.

Related News